Friday, July 11, 2008

आओ खेलें खेल

हा तो भिया अभी- अभी एशिया कप ख़त्म हुआ है। और माही आराम कर रहे है। बीसीसीआई ने भी माही को उनके कहे अनुसार आराम दे दिया है। अभी अभी एशिया कप में टीम इंडिया की हार का चीर फाड़ किया गया तो सामने आया की अपनी टीम इंडिया के धुरंधर तीन खिलाडी फाइनल मैच के ठीक पहले पूरी रात पार्टी में व्यस्त रहे, और सुबह मैच खेलने पहुच गए। तो भिया अब रात हो शराब और शबाब का साथ हो तो फिर भला मैच कैसे जीत सकते है। आखिर रात का नशा भी तो बाकि था। खैर जो हुआ सो हुआ अब जरा देश हो हिला देने वाले मैच पर भी एक नज़र डाली जाये, इसकी ट्रोफी का नाम है सरकार गिराओ सरकार बचाओ। इसमें भी कुछ टीमें है जैसे लेफ्ट, कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बीएसपी आदि। अभी इस मैच का सेमीफाइनल चल रहा है। फाइनल तो शायद २२ जुलाई को खेला जायेगा। अभी तक मैच के नतीजे में संप्रग से लेफ्ट ने सम्रथन वापस ले लिया है। बीएसपी पहले ही अपना समरथन वापस ले चुकी है। कांग्रेस अब सपा और दुसरे छोटे छोटे दलों के साथ सरकार के लिए फील्डिंग कर रही है। बीजेपी फिलहाल खामोशी से तमाशा देख रही है। अब बाकी आँखों देखा हाल २२ जुलाई के बाद। तब तक माही की तरह आप भी आराम कीजिये और हम भी आराम करते है। बाय ..........

No comments: