Thursday, July 24, 2008

क्यो रोते हो ......

भारत अमेरिका परमाणु करार ने सबको बेकरार कर रखा है। इस डील ने एक ओर जहाँ बीजेपी के सांसदों को बेचैन किया वहीं सीपीएम और मायावती की नींदें भी उडाई। मंगलवार को जो कुछ भी हुआ उससे मनमोहन और सोनिया को तो रहार मिल गई। पर इसकी गाज गिरी गुरूवार को लोकसभा के स्पीकर सोमनाथ चटर्जी और बीजेपी के चन्द्रभान समेत कई दुसरे सांसदों पर। इन सभी को इनकी अपनी ही पार्टियों ने निष्काषित कर दिया। हालाकि चन्द्रभान ने तो उमा दीदी का दमन थाम लिया। पर सोम दा का क्या। हालाकि सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत ने बड़े ही भावुक स्वर में कहा की दादा को पार्टी से निष्काषित करते हुए असीम दुःख हो रहा है पर क्या करे मजबूरी है। उधर बीजेपी ने बड़े ही कठोर रुख के साथ अपने सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाया। इधर मीडिया में ऐसी खबरें है की अपना पुराना भाई और आज का दुश्मन दोस्त पकिस्तान भी इस परमाणु करार से अच्छा खासा चिंतित हो गया है। उसको ये डर सता रहा है की इस करार के होने के बाद भारत अमेरिका के ज्यादा करीब आ जाएगा। इसके साथ ही उसको डर है की भरात उससे ज्यादा तेज़ी से तरक्की करेगा। हालाकि उसने ऊपर से यह कहा है की करार हो जाने के बाद भारत काफी हद तक बिज़ली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। पकिस्तान ने यह बात कह कर ख़ुद के बारे में बता दिया है की वह khisiyani billi khambha noche वाली sithiti में है। समझ में नही आता की क्यो hamesaa वो भारत की tarakki से jalta है। are भी jalna ही है तो दिए की तरह jalo। ख़ुद में itani kubbat लाओ की लोग तुमसे प्यार करे। लोग tumhara ख्याल रखे। तुम भी अपने mulk की awaam की tarakki के raste khojo.

No comments: